मनोरंजनलोकसभा चुनाव 2019
NDA की जीत पर बॉलीवुड के KRK ने खाई 5 कसम, देखिये कमाल राशिद की कमाल की कसमें
लोकसभा चुनाव में NDA की जीत पर कमाल राशिद खान(KRK) का ट्वीट सामने आया है. उ
न्होंने आज से अगले 5 सालों के लिए 5 कसमें खाई हैं. KRK ने ट्वीट कर लिखा-
1. न्यूज चैनल नहीं देखूंगा.
2. राजनीति के बारे में कोई ट्वीट नहीं करूंगा.
3. बीजेपी के खिलाफ कोई शब्द नहीं कहूंगा.
4. हर दिन कहूंगा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी राजनीति के बाप हैं.
5. किसी भी पॉलिटिकल ट्वीट को ना ही पढ़ूंगा और ना ही उसका जवाब दूंगा.