ऋतिक रोशन की फिल्म “सुपर 30” हुई इंटरनेट पर लीक, अब तक कमाए इतने करोड़
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ‘सुपर 30’ ऑनलाइन लीक हो गई है। खबर है कि फिल्म पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर लीक हुई है।
बता दें कि इस वेबसाइट के खिलाफ पहले भी कई बार कार्रवाई भी की जा चुकी है, इसके बावजूद वेबसाइट पर फिल्में लीक हो रही हैं। वैसे ‘सुपर 30’ पहली फिल्म नहीं है जो ऑनलाइन लीक हो। बता दे कि इससे पहले कई बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फिल्में लीक हो चुकी हैं, कहा जा रहा है कि फिल्म के लीक होने से इसकी कमाई पर खासा असर पड़ सकता है।
फिल्म के अब तक की कलेक्शन की बात करें तो पहले ही दिन फिल्म ने 11.83 करोड़ तो दूसरे दिन 18.19 करोड़ कि कमाई की थी। फिल्म ने 2 दिन में 30.02 करोड़ कमाए लिए हैं हालांकि रविवार के कलेक्शन की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि रविवार की कमाई मिलाकर फिल्म 50 करोड़ के आस-पास हो जाएगी।