नूतन को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफलतम कलाकारों में से एक माना जाता है। अपने शानदार करियर में उन्होंने कई सारी हिट फिल्मों में काम किया और अवॉर्ड भी जीते। अभिनेत्री नूतन का जन्म 4 जून, 1936 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता कुमारसेन सामर्थ एक फिल्म निर्देशक थे और मां शोभना सामर्थ फिल्म एक्ट्रेस थीं. इसके अलावा उनकी बहन तनूजा भी सफल अभिनेत्री हैं।
नूतन ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई एस टी जॉसेफ स्कूल पंचागनी से की थी जिसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चली गईं। नूतन ने 1950 की फिल्म हमारी बेटी से अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म का निर्माण उनकी मां ने ही किया था।
कम लोग जानते हैं कि नूतन को शिकार का भी बेहद शौक था। उन्हें जब भी मौका मिलता वो अपने इस शौक को पूरा करतीं। पर्दे पर ज़्यादातर साड़ी में दिखने वाली नूतन स्क्रिप्ट के अनुसार छोटे कपड़े पहनने या बोल्ड सीन देने से कभी नहीं झिझकती थी। वो एक बेहतरीनअदाकारा थीं। साल 1990 में उनको ब्रेस्ट कैंसर ने आ घेरा था। इसके कारण 21 फरवरी 1991 को अस्पताल में इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया।