बीच पर कूल नजर आये एक्टर वरुण धवन, इंस्टा पर शेयर की तस्वीर
सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाले ऐक्टर वरुण धवन ने अपने फैंस के लिए एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वह काफी कूल नजर आ रहे हैं। वरुण धवन ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की।
वरुण धवन को शूटिंग से ब्रेक लेकर बीच पर बारिश के मौसम का मजा लेते हुए देखा गया। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वरुण धवन ने ट्राउजर के साथ प्रिंटेड शर्ट पहन रखी है। बताते चलें कि वरुण धवन ने जब से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री की है, तब से लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं। इंडस्ट्री में कुछ ही साल में वरुण धवन हाईएस्ट पेड ऐक्टर्स की लाइन में शामिल हो गए। इसके अलावा वरुण धवन एनर्जी से भरपूर नजर आते हैं।

हाल ही में आई वरुण धवन की फिल्म ‘कलंक’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाई हो लेकिन ऐक्टर ने परफॉर्मेंस से अपने फैंस को निराश नहीं किया। इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर प्रमुख भूमिका में थे।