श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन का बड़ा ऐलान, अब बड़े स्कूलों में पढ़ेंगे श्रमिकों के बच्चे, जल्द होगी योजना शुरू |
Breaking NewsCGTOP36छत्तीसगढ़राज्य

श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन का बड़ा ऐलान, अब बड़े स्कूलों में पढ़ेंगे श्रमिकों के बच्चे, जल्द होगी योजना शुरू

उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने पंजीकृत श्रमिक परिवार के बच्चों को उत्कृष्ट निजी शालाओं में निःशुल्क पढ़ाने नई योजना शुरू करने की घोषणा की. इसके साथ पंजीकृत श्रमिकों के द्वारा आर्थिक गतिविधि के लिए बैंक से लिए जाने वाले ऋण पर लगने वाले ब्याज में अनुदान देने के लिये योजना लाने का ऐलान किया.

उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने विभागों पर अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना का विस्तार करते हुए 9 जिलों में 24 केंद्र शुरू किए जाने की घोषणा की. इसके साथ उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में उद्यम क्रांति योजना शुरू होगी. इस योजना से प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा. वहीं कोरबा, बिलासपुर नेशनल हाइवे के करीब औद्योगिक क्षेत्रों का विकास होगा.

मंत्री लखनलाल देवांगन ने छत्तीसगढ़ में इंवेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन का आयोजन करने का ऐलान किया. इसके लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा पं. रविशंकर यूनिवर्सिटी में स्टार्टअप और रिसर्च फेसलिटी के किए दो करोड़ का प्रावधान किया. इसके साथ नया रायपुर में आईटी हब के लिए प्लग एंड प्ले मॉडल विकसित करने की बात कही, जिसके लिए 35 करोड़ का प्रावधान किया है.

मंत्री देवांगन ने बस्तर और सरगुजा में लघु वनोपज आधारित फूड प्रोसेसिंग केंद्र स्थापित करने की घोषणा की. इसके लिए 113 करोड़ का बजट का प्रावधान किया गया है. इसके साथ कोरबा में 5 करोड़ की लागत से एल्यूमिनियम पार्क बनाए जाने की घोषणा की. इसके अलावा प्रदेश में हैंडलम प्रोडक्ट के बिक्री के लिए यूनिक मॉल की स्थापना होगी. इसके लिए 80 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

क्या है शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना

शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत निर्माणी, संगठित एवं असंगठित वर्ग के श्रमिकों को मात्र 5 रुपए में स्वादिष्ट गर्मागरम ताजा भोजन प्रदान किया जाता है. श्रमिकों के लिए भोजन सप्ताह में 6 दिन उपलब्ध कराया जाएगा तथा श्रमिकों की आवश्यकता अनुसार 7वें दिन भी उपलब्ध कराया जा सकता है. यह योजना रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, राजनांदगाँव, महासमुंद तथा अंबिकापुर में संचालित हो रही है.

Related Articles

Back to top button