कोंडागांव. राणापाल कैंप के नजदीक आज अनियंत्रित होकर बाराती वाहन पलट गई. इस हादसे में 10 से 12 लोग घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद 41वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया।
मिली जानकारी के मुताबिक, टाटा 407 गाड़ी 25 से 30 बरातियों को लेकर झुमरी से लौदीगुरा जा रही थी, तभी मर्दापाल थाना क्षेत्र के राणापाल पुल के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 10 से 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं हैं. यह घटना गुरुवार सुबह 11:30 बजे की है.
हादसे के तुरंत बाद कैम्प कमाण्डर राणापाल की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव का कार्य किया. प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मर्दापाल और जिला अस्पताल कोंडागांव भेजा.