Breaking NewsCGTOP36छत्तीसगढ़राज्य
जशपुर – व्यवसायी से नकाबपोश बदमाशो ने कट्टा दिखा लूट की वारदात को दिया अंजाम, इलाके में दहशत
अजय सूर्यवंशी – छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक किराना व्यवसायी से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है. व्यवसायी दुकान बंद कर रहा था, तभी 3 बाइक सवार नकाबपोश बदमाशो ने कट्टा दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामला लोदाम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोरतेंगा तेतरटोली का है.
मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने दुकान संचालक को दबोचकर पूरे गल्ले की रकम कट्टे की नोक पर लूट ली. इसके बाद तेजी से फरार हो गए. रकम 30 – 40 हजार रुपये बताई जा रही है. स्थानीय लोगो ने तुरंत लूट की घटना का पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.