IPS राहुल भगत मुख्यमंत्री के सचिव होंगे, GAD ने जारी किया आदेश... |
CGTOP36छत्तीसगढ़राज्य

IPS राहुल भगत मुख्यमंत्री के सचिव होंगे, GAD ने जारी किया आदेश…

रायपुर। IPS राहुल भगत मुख्यमंत्र के सचिव बनाये गये हैं। 2005 बैच के IPS राहुल भगत अभी राजनांदगांव के आईजी है। केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान राहुल भगत विष्णुदेव राय के निज सचिव रह चुके थे। राहुल भगत की पोस्टिंग के साथ ही मुख्यमंत्री सचिवालय में वो तीसरे सचिव होंगे। इससे पहले 2006 बैच के पी दयानंद, बसव राजू के बाद अब राहुल भगत तीसरे सचिव होंगे। छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई आईपीएस सचिव बना हो।

read more- CG News: बजट के बाद जान लें गिट्टी, बालू, सीमेंट, सरिया, और ईंट के ताजा भाव, घर बनाना हो जाएगा आसान…

Related Articles

Back to top button