IPL KKR vs MI – KKR ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया, नीतीश राणा की शानदार वापसी
IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-60 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर रही, इस मुकाबले में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 18 रनो से करारी शिकस्त दी।
KKR ने जीत के लिए 158 रनों का टारगेट दिया था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में था. इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस ने अपनी कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया. दूसरी ओर केकेआर की प्लेइंग-11 में उप-कप्तान नीतीश राणा की वापसी हुई. ऐसे में अंगकृष रघुवंशी को बाहर बैठना पड़ा. रोहित शर्मा इस मैच में भी बतौर इम्पैक्ट प्लेयर भाग ले रहे हैं।
इससे पहले टॉस हारने के बाद कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 42 रन की पारी खेली। लंबे समय के बाद वापसी कर रहे नितीश राणा ने 33 रन बनाए। रसेल (24) और रिंकू सिंह (20) की छोटी पारियों ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।