छत्तीसगढ़

Independence Day 2024: बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कई बड़े कदम उठाए: प्रधानमंत्री मोदी – INH24


नयी दिल्ली, 15 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में देश में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. उन्होंने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में बुनियादी ढांचे में जबरदस्त प्रगति हुई है. हमने जीवन में सुगमता को भी प्राथमिकता दी है.’

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए चार करोड़ मकान बनाए हैं तथा तीन करोड़ मकान और बनने वाले हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने पिछले दस वर्षों में देश में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं.’’ यह भी पढ़ें : अफसोसजनक है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर राष्ट्रध्वज नहीं फहराया जा सका: सुनीता केजरीवाल

मोदी ने कहा कि भारत के 140 करोड़ नागरिक संकल्प लेकर चलें तो समृद्ध और विकसित भारत का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी और चुनौतियां हो सकती है लेकिन अपने लक्ष्य के प्रति एकजुट लोग इन पर काबू पा सकते हैं.





Source link

Related Articles

Back to top button