#Social
Himachal को बारिश से 1173 करोड़ का नुकसान
Shimla. शिमला। हिमाचल में 27 जून से शुरू हुए मानसून में अब तक 1173 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। अलग-अलग जिलों से अब तक हुए नुकसान की रिपोर्ट राज्य सरकार तक पहुंची है। इस रिपोर्ट को आगामी दिनों में केंद्र के सुपुर्द किया जाएगा। नुकसान के आंकड़े में पीडब्ल्यूडी का सबसे ऊपर है। विभाग को 27 जून के बाद से अब तक 529 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है, जबकि जल शक्ति विभाग को 474 करोड़ और बिजली बोर्ड 97 लाख का नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन के लिए प्रदेश भर में बारिश का यलो
अलर्ट जारी किया है।
बीते 24 घंटे के दौरान श्री नयनादेवी में सबसे ज्यादा बारिश 140 एमएम, बैजनाथ में 120 , गुलेर में 80, बिलासपुर और जोगिंद्रनगर में 60, हमीरपुर के भराड़ी में 50, पालमपुर में 50, कांगडा, धर्मशाला और बरठीं में 40, मंडी के बलद्वाड़ा, सुंदरनगर, मंडी सदर, चंबा के सलूणी और भरमौर में 30, मनाली और शिमला में दस एमएम बारिश दर्ज की गई है। रविवार देर शाम से सोमवार दोपहर तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 107 सडक़ें बाधित हैं। लगातार बारिश की वजह से 12 नई सडक़ें बाधित हुई हैं। शिमला में सबसे ज्यादा 48, मंडी और कुल्लू में 24-24 सडक़ें बाधित हैं। इसके अलावा 91 ट्रांसफार्मर और 36 पेयजल योजनाएं बाधित पड़ी हैं।