#Social

HIV पीडि़तों का फ्री इलाज करेगी सरकार



Shimla. शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार एड्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है। राज्य सरकार एड्स से पीडि़त रोगियों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी केंद्रों में निशुल्क उपचार करवाने वाले व्यक्तियों को 1500 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता और पीडि़तों के 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को 300 से लेकर 800 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। इसके साथ ही उपचार के लिए आने वाले व्यक्तियों को फ्री बस यात्रा की सुविधा भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि एचआईवी पीडि़त व्यक्तियों की हर प्रकार से मदद की जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को युवा दिवस पर एचआईवी जागरूकता अभियान की

शुरुआत पर यह बात कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में यह जागरूकता अभियान गांव स्तर तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक जागरूकता वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और दो महीने तक चलने वाले इंटिग्रेटिड हैल्थ चैकअप अभियान का भी शुभारंभ किया। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस क्लिक से प्रगति की ओर-सतत् विकास के लिए युवा डिजिटल माध्यम के थीम पर मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एचआईवी की जांच सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में नि:शुल्क की जाती है और जांच करवाने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एड्स जागरूकता पर आधारित एक प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम के दौरान आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों में कैंसर के मरीजों को उनके उपचार के लिए 42 दवाइयां मुफ्त प्रदान कर रही है। इन दवाइयों को राज्य की अनिवार्य दवा सूची में शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button