#Social

Goa: अखंड भारत दिवस पर चौड़ी में मशाल जुलूस



कैनाकोना Canacona: बुधवार को कैनाकोना में ‘अखंड भारत दिवस’ के उपलक्ष्य में मशाल जुलूस निकाला गया।मशाल मिरवानुक जुलूस मनोहर परिकर कैनाकोना बाईपास चौक से शुरू हुआ और देशभक्ति के नारों के बीच केटीसी कॉम्प्लेक्स, चौड़ी के बाहर छत्रपति शिवाजी महाराज Memorial पर समाप्त हुआ।रैली में अमन विद्यालय के छात्र, छात्र और विभिन्न अन्य संस्थानों के लोगों सहित कई निवासियों ने भाग लिया।कुछ वक्ताओं ने छत्रपति शिवाजी स्मारक, चौड़ी में प्रतिभागियों को संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button