YouTuber Mani Meraj Arrested: जाने-माने यूट्यूबर और एक्टर मनी मिराज को गाजियाबाद पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है. उन पर एक लड़की ने रेप, जबरन गर्भपात कराने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने जैसे कई संगीन आरोप लगाए हैं. गिरफ्तारी के बाद मनी मिराज को गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पटना से कैसे हुई गिरफ्तारी?
गाजियाबाद की खोड़ा थाना पुलिस ने 4 अक्टूबर को मनी मिराज को पटना के अनीसाबाद में उनके एक दोस्त के फ्लैट से गिरफ्तार किया. पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुए वहां पहुंची थी. मनी मिराज की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही थाने के बाहर उनके सैकड़ों फैंस की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस को अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी. भीड़ से बचाकर पुलिस उन्हें कोर्ट ले गई और ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद ले आई.
क्या हैं यूट्यूबर पर लगे आरोप?
मनी मिराज के साथ काम करने वाली एक लड़की ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता के मुताबिक, लगभग दो साल पहले मनी मिराज ने अपनी पहचान छिपाकर उनसे दोस्ती की थी.
लड़की का आरोप है कि:
-
- मनी मिराज ने नशीला पदार्थ पिलाकर गाजियाबाद के एक होटल में उनके साथ रेप किया.
-
- जब लड़की ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी कर ली, लेकिन बाद में धर्म बदलकर मुस्लिम बनने और गोमांस खाने के लिए मजबूर करने लगा.
-
- पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि मनी मिराज पहले से शादीशुदा था और उसने यह बात छिपाई थी.
फिलहाल, मनी मिराज को जेल भेज दिया गया है और पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है. एसीपी इंदिरापुरम, अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया है कि जल्द ही आरोपी से इस मामले में पूछताछ की जाएगी.

