‘भगवान के घर देर है अंधेर नहीं’ यही नहीं कई बार तो भगवान इंसान को उसके कर्मों की सजा तुरंत भी दे देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आज हमें सोशल मीडिया में मिला. जिसमें एक शख्स ने कोबरा पर गोली मारने की गलती कर दी क्योंकि जैसे ही शख्स ने कोबरा पर रिवॉल्वर से गोली मारी. नागराज को भयंकर गुस्सा आ गया. उसके बाद क्या हुआ ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कच्चे रास्ते पर एक कोबरा सांप बैठा हुआ है. उसने अपना फन ऊपर उठा लिया है. ऐसा लग रहा है जैसे वह धूप सेंकने के लिए ही सड़क पर आकर बैठ गया हो. कोबरा के सामने एक कार खड़ी हुई है. कार में बैठा हुआ एक शख्स अपनी रिवॉल्वर से कोबरा पर निशाना साधता देखा जा सकता है. वह कोबरा से डर कर उसे गोली नहीं मार रहा बल्कि ऐसा लग रहा है कि वो निशानेबाजी की प्रैक्टिस कर रहा हो.
क्योंकि कार में बैठे शख्स को कोबरा से कोई खतरा भी नहीं है. बावजूद इसके वह कोबरा पर निशाना लगा रहा है. जब शख्स कोबरा पर निशाना लगाता है तो कोबरा चुपचाप फन उठाकर खड़ा रहता है, शख्स एक के बाद एक कोबरा पर गोलियां दाग देता है. जिससे कोबरा को भारी गुस्सा आ जाता है और वह तेजी से कार की ओर दौड़ पड़ता है और शख्स पर हमला कर देता है.
कोबरा के हमला करते ही युवक की हालत खराब हो जाती है और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगता है. लेकिन वीडियो में ये पता नहीं चला कि उसके बाद क्या हुआ. क्योंकि वीडियो बना रहा शख्स भी बुरी तरह से डर गया और वह भी कैमरा को ठीक से नहीं संभाल पाया. बता दें कि कोबरा सांप दुनिया के सबसे जहरीले सांप होते हैं अगर वो किसी को डर लें तो कुछ ही घंटों में इंसान की मौत हो जाती है. ऐसे में कोबरा के साथ खिलवाड करना किसी के लिए भी मौत का कारण बन सकता है.
Don't bring a gun to a cobra fight!#viralvideo #Cobra pic.twitter.com/zmWtS3qwDN
— Viral News Vibes (@viralnewsvibes) December 7, 2024