इंस्टाग्राम खोलते ही बस एक ही रील देखने को मिल रही है, ‘बता दो… आज किस कलर की चड्ढी पहने हो? आज चड्ढी नहीं पहने हो ना…साफ पता चल रहा है? सुनो, कितना चड्ढी है आपके पास आदि.
पिछले 4-5 दिनों में देखते ही देखते इस कामुक आवाज़ वाली ये रील आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस रील में चड्ढी पहने हो या नहीं, किस रंग के पहने हो जैसे मर्दों से सवाल करती एक महिला दिखाई देती है. इस रील में ये महिला बेड पर झुककर बैठी हुई नजर आती है.
सबसे खास बात ये है कि महिला का सिर्फ चेहरे से लेकर कंधे तक का भाग दिखता है. ये लेडी देखने में तो सुंदर है, लेकिन इसकी आवाज काफी सेंसुअस (sensuous) है. कौन है ये महिला, जिसके इन क्रिंज रील्स में पूछे जाने वाले सवालों से आजकल लड़कों का जीना मुहाल हो गया है? लड़के इनके फूहड़ सवालों से भागते फिर रहे हैं, इर्रिटेट हो रहे हैं? आलम ये है कि अब तो इसे चड्ढी लेडी (Chaddi lady) का नाम दे दिया गया है और अब तक ना जाने कितने मीम्स, फिल्म, सीरियल्स के सीन्स को एडिट करके भी रील्स इस पर बन चुके हैं.कौन है ये चड्ढी लेडी?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दरअसलये चड्ढी लेडी ओड़िशा की रहने वाली है, जिसका नाम है कमलिनी महंत (Kamaling Mahanta). ये इंस्टाग्राम पर तरह-तरह के सेंसुअल कंटेंट अपलोड करती है, जिससे ये खूब वायरल होती है. इंस्टाग्राम पर इसके लाखों फॉलोअर्स भी हैं. इस महिला के दो इंस्टाग्राम अकाउंट हैं.
एक कमलिनी08 (Kamalini08) और दूसरा अकाउंट कमलिनी1843 के नाम से है. इसका मेन अकाउंट कमलिनी08 है, जिसमें आपको सिर्फ वल्गर और सेंसुअल सवालों वाले कंटेंट दिखेंगे. इस अकाउंट पर 1 मिलियन (10 लाख) फॉलोअर्स हैं. दूसरे अकाउंट पर 8 हजार प्लस फॉलोअर्स हैं. इसका सोशल मीडिया बायो देखकर लगता है कि ये एक सेल्फ पोर्ट्रेट फोटोग्राफर है. ओडिशा के क्योंझरगढ़ (Keonjhargarh) इलाके की रहने वाली है. ऑनलाइन इंफ्लूएंसर बनने से पहले ये अपनी कॉलेज लेवल की शिक्षा पूरी कर चुकी है.
बता दे कि कमलिनी के अधिकतर वीडियो पोस्ट भद्दे लगते हैं. इनका वीडियो बनाने का अंदाज अलग है, खासकर इनकी आवाज. जब ये बोलती है तो इसकी आवाज बेहद कामुक और गुदगुदाने वाली लगती है. ये अपने सभी वीडियो में एक ही स्टाइल में बैठी बोलती नजर आती है. हालांकि, वीडियो में खुद को ये एक्सपोज नहीं करती, बल्कि जो बातें या सवाल ये पुरुषों से करती या पूछती है, वह सुनने में काफी वल्गर लगता है. दूसरे अकाउंट के वीडियोज, फोटोज देखें तो इसमें अच्छे कंटेंट मिलेंगे जहां ये पहाड़ों, धार्मिक स्थलों पर घूमने-फिरने, वर्काउट, रेस्टोरेंट आदि के फोटोज शेयर करती है. इस लेडी को देखकर लगता है कि ये ट्रैवल लवर, फूडी, शॉपिंग, वर्कआउट आदि करने की भी शौकीन है.
जैसे ही इंस्टाग्राम खोला नहीं कि हर दिन नए-नए सवालों से चड्ढी रील देख जा रहा है. अपने वीडियो क्लिप में ये लोगों से पूछती नजर आती है, ‘बता दो ना… आज किस कलर की चड्ढी पहने हो. दूसरे वीडियो में ये पूछती दिख रही हैं, ‘आज चड्ढी नहीं पहने हो ना. सब पता चल रहा है’? ऐसे ही न जाने कई वीडियो अब तक वायरल हो चुके. जहां इन वीडियोज पर लाखों व्यूज मिल रहे हैं तो कुछ लोग इसके बारे में उल्टे-सीधे कमेंट्स भी लिख रहे हैं. इस बेकार से सवालों वाले इस वीडियो ने कमलिनी को पहले से भी ज्यादा फेमस बना दिया है. इनके इस चड्ढी रील ने इनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाकर मिलियन कर दी है.
जब से ये वीडियो वायरल हुआ है, खासकर पुरुषों ने कमलिनी को कई नाम दे डाले. कुछ लोग ये कह रहे कि इसकी आवाज वाकई कामुक है तो कुछ इस तरह के वीडियो को गलत और भद्दा बता रहे और जमकर निंदा भी कर रहे हैं. इस तरह के कंटेंट को क्रिंज (Cringe) बता कर खूब ट्रोल कर रहे. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, मर्द हेल्पलाइन, तो दूसरे ने लिखा सीईओ ऑफ कामसूत्रा. इतना ही नहीं इनके चड्ढी वाले वीडियो रील देखकर यूट्यूबर तनमय भट ने ट्रोल करते हुए ‘चड्ढी लेडी’ नाम दे डाला. कुछ ने तो ये सुझाव तक दे डाला कि कमलिनी को किसी अंडरवियर ब्रांड के साथ सहयोग करने पर विचार करना चाहिए.