अहमदाबाद में एक 35 साल के शख्स ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी के अपने सगे भाई के साथ यौन संबंध हैं. यह घटना 7 नवंबर को अहमदाबाद के ढोलका में घटी.
इस घटना के बाद मृतक के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार, मृतक ने 2009 में ढोलका की एक महिला से शादी की थी हालांकि 2017 में दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद उनके बेटे ने एक अन्य महिला से शादी की. पिता ने बताया कि बेटे ने दोबारा जिस महिला से शादी की थी उसे पहले ही चार लोग तलाक दे चुके थे. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी ढोलका में रह रहे थे. उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने पत्नी से झगड़े के बाद जहर खा कर आत्महत्या कर ली.
मृतक ने सुसाइड नोट में किया चौंकाने वाला खुलासा
एफआईआर के मुताबिक मृतक के ट्राउजर की पैंट से एक सुसाइड नोट मिल जिसमें मृतक ने लिखा था कि उसकी पत्नी के अपने सगे भाई के साथ यौन संबंध थे. मृतक ने यह भी लिखा कि तीन महीने पहले उसने अपने ही घर में अपनी पत्नी को उसके भाई यानी साले के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था.
साला और पत्नी देते थे धमकी
उसने कहा कि जब उसने आपत्ति जताई तो उसकी पत्नी और उसका भाई उसे धमकी देते थे और उसका उत्पीड़न करते थे. शिकायतकर्ता पिता ने कहा कि उनका बेटे अपनी पत्नी के उसके सगे भाई के साथ यौन संबंधों को बर्दाश्त नहीं कर सका. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी उसके भाई और तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.