सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक दृश्य कथित तौर पर मथुरा से सामने आया बताया जा रहा है, जिसमें भागवत पाठ के दौरान स्टेज पर कथावाचकों के बीच जमकर हाथापाई हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर भगवा वस्त्रों में मौजूद कथावाचक आपस में भिड़ते हैं और बात इतनी बढ़ जाती है कि एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलने लगते हैं.
मुख्य कथावाचक करते रहे विनती
वीडियो में एक और हैरान करने वाला दृश्य है जहां मुख्य कथावाचक, जो मंच के केंद्र में सिंहासन पर विराजमान हैं, बार-बार समझाने की कोशिश करते दिखते हैं. वह folded hands के साथ आग्रह करते हैं, ‘मेरी नाक मत कटवाओ, सबके सामने तमाशा मत बनाओ.’ लेकिन उनकी बातें बाकी मंच पर जारी ‘धार्मिक महाभारत’ के सामने बेअसर साबित होती हैं. आयोजक या बाकी मौजूद लोग भी उस समय कुछ खास नहीं कर पाते और माहौल थोड़ी देर के लिए पूरी तरह अशांत हो जाता है.
बहरहाल विवाद की असली वजह क्या थी इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे ‘कलियुग का प्रभाव’ बता रहे हैं, तो कुछ इस बात पर दुख जता रहे हैं कि कथा जैसे पवित्र मंच पर ऐसी घटना होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
Geeta padhte padhte Mahabharata kar diya. pic.twitter.com/g9Lkzgb1WY
— Nehr_who? (@Nher_who) May 27, 2025
वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भागवत होते होते महाभारत हो गई. एक और यूजर ने लिखा…अरे महाराज की तो सुन लो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ढोंगी है सभी लोग.

