राजस्थान के सांगानेर कैंसर अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहा है। इसमें एक पार्टी के कुछ नेता कैंसर मरीजों को फोटो के लिए बिस्किट दे रहे हैं। मगर, उसके बाद वह कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिससे हर यूजर नाराज दिख रहा है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर इसकी जमकर थू-थू हो रही है। रिसर्च से जानते हैं कि ऐसे घटिया नेता कैसे मिलते हैं और कैसे बनते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक डॉक्टर Dr. BL Bairwa MS, FACS ने एक पोस्ट डाली। इसमें वीडियो दिखाया जा रहा है, जिसमें कुछ नेता कैंसर हॉस्पिटल में मरीजों को बिस्किट दे रहे हैं और फोटो खिंचवाने के बाद फिर उसे वापस लेकर अगले मरीज के पास बढ़ जाते हैं। उन्होंने हैशटैग कैंसरअवेयरनेस टैग करते हुए लिखा- कैंसर मरीज को 10 रुपये का बिस्किट देते हुए फोटो खिचवाना और बेशर्मी से वापिस छीन लेना…इसके बाद से सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की भरमार आ गई।
कैंसर मरीज को 10 rs का बिस्किट देते हुए फोटो खिचवाना और बेशर्मी से वापिस छीन लेना!👎#CancerAwareness
pic.twitter.com/v58gwv9dY7
— Dr. B L Bairwa MS, FACS (@Lap_surgeon) October 3, 2025
सोशल मीडिया पर एक और यूजर चंद्रगुप्त मौर्य ने लिखा-10 रुपये का बिस्किट देकर कैमरे में मुस्कान, फिर वही बिस्किट वापिस लेकर इंसानियत का अपमान। ये कोई मदद नहीं थी, ये एक शूटिंग थी। जहां मरीज किरदार था और बेशर्मी निर्देशक। देश बदल रहा है, पर स्क्रिप्ट वही है। दिखावा जिंदा है, संवेदना मर चुकी है। एक और यूजर सतेंद्र ने लिखा-ऐसे लोगों को दिखावेबाज़, संवेदनहीन और इंसानियत के नाम पर धब्बा ही कहा जाएगा। किसी मजलूम या मरीज की मदद करना पुण्य का काम है, लेकिन उसे प्रचार और सस्ती लोकप्रियता का साधन बना देना बेहद घटिया सोच है। जो लोग कैमरे के लिए मदद करते हैं और फिर वही मदद वापस छीन लेते हैं, वो असल में मददगार नहीं, बल्कि इंसानियत के सौदागर हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों मंदसौर जिले के बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ का मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने नेता को गिरफ्तार कर लिया था। एक लड़की के साथ गंदा काम करते का वायरल वीडियो 13 मई का बताया गया था। घटना हाईवे पर लगे हाई-सिक्योरिटी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया था। इसी तरह बलिया के भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी को पार्टी से निकाल दिया गया था। बब्बन सिंह का एक अश्लील वीडियो सामने आने के बाद चौतरफा घिर गए थे।

