बीच सड़क पर एक लड़की को बेरहमी से पीटता हुआ कपल कैमरे में कैद हुआ है। हैरानी की बात ये ही कि, जब ये घटना घटि तब लोग वीडियो बना रहे हैं। किसी ने भी लड़की को बचाने की कोशिश नहीं की।घटना महाराष्ट्र के वर्धा की बताई जा रही है। X पर लड़की का लहूलुहान फोटो और वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस घटना ने लोगों को चकित कर दिया है।
कपल ने बीच सड़क पर लड़की को पीटा
Watch Video
कपल के द्वारा लड़की की पिटाई के इस वायरल वीडियो को NCMIndia Council For Men Affairs नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
A SIMP Husband and a Feminist Wife is always a deadly combination. They are always violent, problematic and ready to fight. Like to request @WardhaPolice to immediately arrest these criminals without any delay and excuse. pic.twitter.com/6VzMILOYfS
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) January 25, 2025
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “एक साधारण पति और एक नारीवादी पत्नी हमेशा एक घातक संयोजन होते हैं। Wardha Police से अनुरोध करना चाहता हूँ कि इन अपराधियों को बिना किसी देरी और बहाने के तुरंत गिरफ्तार किया जाए।” घटना की वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बाइक सवार लड़की से कार पर सवार कपल पहले तो बहस करता है।
इसके बाद जमीन पर गिरा-गिराकर मारना शुरु कर देता है। इस दौरान लड़की काफी चिल्ला रही है। लेकिन कोई भी उसे बचा नहीं रहा है। इस घटना के दौरान ये कपल लड़की को मिलकर इतना ज्यादा पीटते हैं कि, उसके सिर से खून निकलना शुरु हो जाता है। हैरानी का बात ये है कि, लोग तमाशे की तरह इस हादसे को देखते रहते हैं और वीडियो बनाते रहते हैं।