सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से फोन पर बात कर रही होती है शायद वही पुरानी मीठी बातें, ‘तुमने खाना खाया?’, ‘मिस कर रहा हूं’, ‘आई लव यू’ वाला रूटीन. लेकिन तभी जैसे फिल्मों में अचानक विलेन की एंट्री होती है, वैसे ही लड़की की मां आती हैं और पूरे प्यार से एक वाक्य बोलती हैं…”फोन स्पीकर पर रखो जरा बेटा. अब जैसे ही बेटी फोन स्पीकर पर रखती है उसके बाद जो होता है उसे पूरा इंटरनेट महसूस करता है.
बॉयफ्रेंड से बात कर रही लड़की को मां ने रंगे हाथों पकड़ा
अब इश्क की धड़कनों ने जो टनाटन बजाना शुरू किया था, वह अब ढोल नगाड़ों की शक्ल में डर का संगीत बन गया. लड़की ने कांपते हाथों से स्पीकर ऑन किया और उधर से लड़का अपने इश्क की रोटियां सेंकते हुए बोला, ‘खाना खा ली तुम?’ लेकिन यहां तो स्क्रिप्ट में ट्विस्ट था. मां ने तुरंत फोन छीना और लड़के को ऐसा करारा जवाब दिया कि इंस्टाग्राम की रील्स पर भी डायलॉग की तलाश खत्म हो जाए.
मम्मी बोलीं ‘नहीं खाई है, तू आकर खिला देगा?’ इतना सुनते ही उधर से लाइन कट गई. अब सीन शिफ्ट होता है लड़की की तरफ. स्पीकर बंद, गुस्सा ऑन और मां का हाथ चप्पल की ओर. लड़की को मां इतना कूटती है कि मार मारकर उसका सारा इश्क का भूत उतार देती है.
Aaj toh gyi 😭😭 pic.twitter.com/WjeDTrUWkj
— Yashika Batra (@Abeyaaryashi) May 19, 2025
वीडियो को @Abeyaaryashi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..मुझे तो कई बार पकड़ लिया, लेकिन कूटा नहीं. एक और यूजर ने लिखा…आगे जाकर ये घर वाले ही बोलते हैं, कोई हो तो बता देना. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इतनी खुशी मुझे आजतक नहीं हुई.