Baghpat Temple Theft: यूपी के बागपत जिले में स्थित 200 साल पुराने दादी महाराज मंदिर में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, चांदीनगर थाना क्षेत्र के फुलेरा गांव में एक महिला श्रद्धालु के वेश में मंदिर पहुंची और वहां से चांदी की चरण पादुका चुरा ले गई. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला श्रद्धालु के वेश में आई और मौका मिलते ही चरण पादुका लपेट गई. चोरी का पता चलते ही मंदिर समिति ने पुलिस को सूचना दी. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला चोर की तलाश कर रही है. ग्रामीणों ने भी पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
200 साल पुराने मंदिर में महिला ने की चोरी
मंदिर में चोरी का CCTV
बागपत के 200 साल पुराने दादी महाराज मंदिर में एक महिला श्रद्धालु बनकर आई और चांदी की चरण पादुका चोरी कर ले गई, पूरी वारदात मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.#Baghpat | #Uttarpradesh | #cctvvideo pic.twitter.com/VG9FU67NK9
— NDTV India (@ndtvindia) September 12, 2025

