आगरा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के आगरा में आज एक भीषण एक्सीडेंट हो गया. जिसमें सड़क से जा रही बस का ब्रेक फेल होने की वजह से वो सीधे सड़क किनारें लगी दूकान में जा घुसी. गनीमत है की इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि या फिर किसी को कोई चोट नहीं पहुंची. इस एक्सीडेंट के बाद काफी देर तक सड़क पर अफरा तफरी का माहौल रहा. बताया जा रहा है की ये बस ईदगाह डेपो की है. घटना थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा एचपी पेट्रोल पंप के सामने विआईपी रोड की बताई जा रही है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस को बाहर निकाला. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @TvPrime24News1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: आगरा में ट्रक ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, रोकने की बजाएं कई दूर तक घसीटा, दोनों युवकों ने लटककर बचाई खुद की जान, वीडियो देखकर कांप उठें लोग
आगरा में बस का एक्सीडेंट
दुकान में जा घुसी बेकाबू रोडवेज बस,बस के ब्रेक हुए फेल।
गनीमत रही की किसी को चोट नहीं आई,फुटपाथ पर खड़ी गाड़ियों में हुआ नुकसान।
बताया जा रहा है कि ईदगाह डिपो की बस UP85AT4087 थी.
थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा एचपी पेट्रोल पंप के सामने विआईपी रोड की घटना@agrapolice pic.twitter.com/Q0ekDqk7sr
— TvPrime24News Official (@TvPrime24News1) December 27, 2024
uncontrolled-roadways-bus-crashes-into-a-shop-in-agra-video-goes-viral