Credit-(X ,@madanjournalist)
आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा के हाईवे का वीडियो सामने आया है. जिसको देखकर सभी होश उड़ गए है. दरअसल सड़क पर एक बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी. लेकिन टक्कर मारने के बाद ये रुका नहीं और ये दोनों बाइक सवार बाइक समेत ट्रक के सामने के हिस्से में फंस गए. लेकिन फिर भी ट्रक ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका और ये दोनों लोग ट्रक के सामने का हिस्सा पकड़कर अपनी जान बचाते हुए दिखाई दिए.
अगर इनका हाथ छूटता तो ये ट्रक के नीचे आ जाते है. वीडियो में देख सकते है की बाइक ट्रक के नीचे होने के कारण जमकर चिंगारियां भी उड़ रही है. इस घटना में देख सकते है की तेज रफ़्तार ट्रक ड्राइवर से कुछ लोग गाड़ी रोकने के लिए कहते है, लेकिन वो नहीं रुकता. इस दौरान चीख पुकार मची हुई होती है. ये भी पढ़े:Preeti Makheja Dies: आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, गाड़ी का टायर फटने से केसर पान मसाला के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति की इटावा में मौत
तेज रफ़्तार ट्रक के नीचे फंसे दो युवक
आगरा (यूपी) में एक ट्रक ड्राइवर ने बाइक सवार युवक को पहले टक्कर मारी और भागने की कोशिश करने लगा,
भागते हुए ट्रक में मोटर साइकिल और युवक दोनों फँस गए। दोनों युवकों को ट्रक वाला कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया, राहगीरों की चीखें निकल गई। pic.twitter.com/uCNLZ66dwY
— Madan Mohan Soni (आगरा वासी) (@madanjournalist) December 23, 2024
काफी देर बाद ट्रक को रोका गया
आगरा के वाटर वर्क्स चौराहे टक्कर के बाद ट्रक बाइक सवार दो युवकों को 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. युवक भी लटक गए. यह दृश्य देखकर आसपास से अपने वाहन लेकर निकल रहे लोगों ने ट्रक को ओवरटेक किया.इसके बाद ही ट्रक को रोका जा सका. दोनों युवकों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.
कब हुई घटना
रविवार रात 11.30 बजे रामबाग की ओर से दिल्ली के नंबर का ट्रक वाटर वर्क्स की ओर आ रहा था. सर्विस रोड पर ट्रक ने आगे जाते बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया. टक्कर लगने पर युवक बोनट के अगले हिस्से को पकड़कर लटक गए.बाइक ट्रक में नीचे की तरफ फंस गई. दोनों युवकों ने बोनट को पकड़ लिया था, जिससे वह ट्रक के पहिए के नीचे आने से बच गए. इस घटना के बाद लोगों ने इस ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई की. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.