लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड चल रही है. लेकिन अब मौसम ने करवट बदल ली है. लखनऊ समेत कई शहरों में मंगलवार को बारिश हुई.लखनऊ समेत कानपुर, आगरा, बरेली और मेरठ में देर रात से ही बूंदाबांदी शुरू हुई. बादल भी छायें रहे, जिसके कारण अब शहरों में ठिठुरन भी बढ़ी है. मौसम विभाग के मुताबिक़ राज्य में कई जगहों पर दिन में बादल छाए रहेंगे. बादलों ने सुबह से आसमान में डेरा डाल दिया. 11 बजे तक अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है. जोनल मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है.इस कारण रात का तापमान बढ़ेगा और दिन का तापमान गिरेगा. 27 और 28 को बारिश की संभावना है. 29 दिसंबर से पछुवा और उत्तर पश्चिम दिशा से हवा चलने के कारण ठंड का एहसास होगा. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @anaaditv_up नाम के हैंडल से शेयर किया गया: ये भी पढ़े:UP Weather Update: मथुरा में शीतलहर का प्रकोप, तापमान में गिरावट के कारण भीषण ठंड की स्थिति
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बारिश
राजधानी लखनऊ में मौसम ने अचानक बदली करवट रात से बूंदाबांदी शुरू
लखनऊ में सुबह से बादल छाए हल्की बूंदा बांदी होने से ठंड तेज हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
बर्फीली हवाएं लगातार चलने से उत्तर भारत में ठंड और बढ़ाने के आसार
आज से दिखेगा राजधानी में ठंड का असर@IMDWeather… pic.twitter.com/rVCa0Sj28r
— Anaadi TV UP (@anaaditv_up) December 24, 2024
weather-changed-in-uttar-pradesh-rain-occurred-in-many-cities-including-lucknow