बहराइच,उत्तर प्रदेश: बहराइच जिले में तीन दिन पहले एक तेंदुए ने खेत में काम कर रही बच्ची को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना के बाद वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की प्रक्रिया शुरू की थी और आखिरकार शनिवार को तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया.कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज में शनिवार की सुबह तेंदुआ पिंजरे में फंस गया.
वन विभाग की टीम ने घटनास्थल के पास पिंजरा लगाने के बाद लगातार निगरानी रखी और तेंदुआ आखिरकार बकरी के शिकार के लालच में सुबह लगभग 7:20 बजे पिंजरे में कैद हो गया. उसे अब रेंज कार्यालय लाया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @anaaditv_up नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
बहराइच के एक गांव में किया तेंदुए को कैद
मासूम बालिका को निवाला बनाने वाला खूंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद
दो दिन पूर्व खेत मे काम कर रही बालिका को तेन्दुए ने बनाया था निवाला
वन विभाग के पिंजरे में आज सुबह पकड़ा गया तेंदुआ
तेन्दुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
ककरहा वन्यजीव प्रभाग के… pic.twitter.com/5Eu9uoFu5A
— Anaadi TV UP (@anaaditv_up) January 18, 2025
8 साल की बच्ची की ली थी जान
मोतीपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा तमोलिनपुरवा गांव की रहनेवाली 8 साल की शालिनी परिवार के साथ खेत गई थी. तीन दिन पूर्व खेत में काम करते समय शाम 5:00 बजे तेंदुए ने हमला कर बच्ची को मौत के घाट उतार दिया था.तेंदुए की हमले में बच्ची की मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की गई. ग्रामीणों की मांग पर कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेन्ज के वन कर्मियों ने घटनास्थल के निकट पिंजरा लगवाया.
पिंजरा लगाने के तीसरे दिन हुआ कैद
पिंजरा लगने के तीसरे दिन शनिवार सुबह बकरी के शिकार के लालच में तेंदुआ सुबह लगभग 7:20 बजे पिंजरे में कैद हो गया. वन कर्मी उसे रेंज कार्यालय लेकर आए हैं. डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि स्वास्थ्य जांच और अधिकारियों के निर्देश के बाद तेंदुआ को जंगल में छोड़ने का फैसला लिया जाएगा.