मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: युवाओं का रील बनाने का शौक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सार्वजनिक जगहों के बाद कुछ लोग अब सीधे पुलिस स्टेशन के भीतर रील बनाकर वायरल कर रहे है. ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद से सामने आया है. इस दबंग ने पुलिस स्टेशन में पुलिस इंस्पेक्टर के सामने बैठकर रील बनाई और उसमें डायलॉग भी लगा दिए. इस रील की चर्चा अब पुरे शहर में हो रही है और इसके बाद अब मुरादाबाद पुलिस भी चर्चा में आ गई है. ये रील मुरादाबाद के कटघर थाने की बताई जा रही है.
इस दौरान जो इंस्पेक्टर इस शख्स के सामने बैठे है, उनका नाम संजय कुमार है. सोशल मीडिया पर इस रील के वायरल होने के बाद अब जानकारी निकलकर सामने आई है कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
पुलिस स्टेशन में बैठकर बनाई रील
#मुरादाबाद : युवक ने दबंग स्टाइल में बैठे रील को इंस्टाग्राम पर डाला
-इंस्पेक्टर के केबिन में बना रील
-कटघर थाने के इंस्पेक्टर के संजय कुमार के केबिन की घटना।
#BreakingNews #Reel #uttarpradesh #Moradabad #latestnews @moradabadpolice @Uppolice pic.twitter.com/Xi8YCGafpe
— Nedrick News (@nedricknews) January 28, 2025
इंस्पेक्टर के कैबिन में बैठकर बनाई रील
इस वीडियो में देख सकते है ,’ एक शख्स जैकेट पहनकर गले में मफलर डालकर पैरों पर पैर रखकर रील बना रहा है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना और संगीत भी बज रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब पुलिस पर भी सवाल उठ रहे है.
पहले भी पुलिस स्टेशन और परिसर में बनाईं गई है रील
इससे पहले भी पुलिस स्टेशन में और पुलिस स्टेशन परिसर में रील बनाने की घटनाएं सामने आई है. इससे पहले भी दो युवकों ने पुलिस स्टेशन में रील बनाई थी और कुछ दिन पहले ही एक युवती ने कुत्ते के साथ पुलिस स्टेशन परिसर में ही डांस का वीडियो बनाया था.