(Photo Credits Metro City Samachar)
Loot in Vasai: मुंबई से सटे वसई के एक रिहायशी कॉम्प्लेक्स में दिनदहाड़े बड़ी लूट की वारदात सामने आई है. यहां तीन अज्ञात लुटेरे एक फ्लैट में घुसकर मां और बेटे को बंधक बनाकर करीब 10 लाख रुपये के कीमती सामान लूटकर फरार हो गए. इस दौरान महिला पर चाकू से हमला भी किया गया, जिससे वह घायल हो गईं.
फ़्लैट नंबर 301 में में लूट
यह घटना वसई (ईस्ट) के वालिव साटिवली में स्थित रिलायबल ग्लोरी टावर, रूम नंबर 301 में रहने वाले राऊत परिवार के घर में हुई. यह भी पढ़े; Solapur-Dhule Highway Loot Video: महाराष्ट्र के सोलापुर-धुले हाईवे पर चलती ट्रक में फिल्मी स्टाइल में लूट, वीडियो कैमरे में कैद, 6 आरोपी गिरफ्तार
वसई में दिनदहाड़े लूट
ऐसे दिया लुटेरों ने वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे तीन लोग फ्लैट की घंटी बजाकर आए। जैसे ही 15 वर्षीय बेटा दरवाज़ा खोलने गया, लुटेरों ने उसे धक्का देकर अंदर घुसते ही चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। उन्होंने उसके हाथ-पैर बांध दिए.
रसोई में मौजूद संगीता राऊत शोर सुनकर बाहर आईं तो लुटेरों ने उन पर भी चाकू से हमला किया और उन्हें भी बांध दिया. इसके बाद आरोपी घर से जेवर, नकदी और अन्य सामान मिलाकर कुल लगभग ₹10 लाख का माल लेकर फरार हो गए।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी पूर्णिमा चौगले-शृंगी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चार विशेष टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लुटेरों की तलाश तेज कर दी गई है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत और नाराजगी का माहौल बना हुआ है.

