दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में अपने और अपने परिजनों के साथ हॉस्पिटल पहुंचे सैकड़ो लोग है. इन लोगों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हालचाल जाना और उनसे बातचीत की नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एम्स दिल्ली का औचक निरिक्षण किया।
यहां राहुल गांधी ने इलाज कराने आए लोगों और अस्पताल के स्टाफ से बातचीत कर व्यवस्था का जायजा लिया. कांग्रेस द्वारा दिल्ली एम्स में राहुल गांधी के निरिक्षण की तस्वीर और वीडियो शेयर की गई है।
Rahul Gandhi visited to meet AIIMS Delhi patients
He visited Kerala floods victims too
He visited Manipur to meet victims too
He visited Lakhimpur to meet Farmers too
THIS MAN IS GOATed leader. Proud of him that he is apart in best manner from others. 🇮🇳❤️ pic.twitter.com/SMntsLHYuE
— Amock_ (@Amockx2022) January 17, 2025
कांग्रेस ने ट्विटर हैंडल पर बीजेपी और दिल्ली सरकार पर सवाल उठाएं
कांग्रेस ने राहुल गांधी की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि, ‘इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली AIIMS की सच्चाई है. हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं.
राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दौरे की जानकारी देते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा गया कि, राहुल गांधी ने दिल्ली एम्स के बाहर मरीजों और उनके परिवार से मुलाकात की. दूर-दराज से इलाज के लिए आए लोग यहां सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं. मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है. अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है.