मध्य प्रदेश के भोपाल में एक प्राइवेट स्कूल में छात्र को बेरहमी से पीटने की घटना सामने आई है. जिसमें 11वीं के स्टूडेंट की इस कदर पिटाई की गई कि उसके पैरों की चमड़ी निकल गई.
मध्य प्रदेश के भोपाल में एक प्राइवेट स्कूल में छात्र को बेरहमी से पीटने की घटना सामने आई है. जिसमें 11वीं के स्टूडेंट की इस कदर पिटाई की गई कि उसके पैरों की चमड़ी निकल गई. इस घटना के बाद छात्र के परिजन काफी गुस्से में है और इस मामले में छात्र के परिजनों ने मामले की शिकायत डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर से की है.
बताया जा रहा है की इस शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने एक कमेटी का गठन किया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. ये घटना शहर के सेंट माइकल स्कूल की है. छात्र के मुताबिक़ टीचर ने उसे जूते से मारा. छात्र ने बताया की उसके और एक दुसरे छात्र के बीच हुए झगड़े के कारण टीचर ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. छात्र का कहना है की इससे पहले भी उसके साथ टीचर ने मारपीट की थी. लेकिन इस तरह से नहीं. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @psamachar1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
पीड़ित छात्र के मामा के मुताबिक़ 9 जनवरी को सुबह उनके भांजे का एक दुसरे स्टूडेंट के साथ झगड़ा हो गया था. जब अबान नाम के टीचर को इस बारें में पता चला तो उन्होंने इसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.उन्होंने कहा की टीचर पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर ने दिए जांच के आदेश
इस घटना के बाद डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर ने जांच के आदेश दिए है. इस जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है. जो इस घटना की जांच करेगी. लेकिन इतनी बड़ी घटना स्कूल में होने के बाद भी स्कूल मैनेजमेंट का कहना है की उन्हें इस बारें में कुछ नहीं पता.
भोपाल : स्कूल में टीचर ने इतना पीटा कि पैरों की निकली चमड़ी, 11वीं का छात्र बोला- मुझे फुटबॉल की किक की तरह लातें मारी#Bhopal @schooledump #Teacher #Student @udaypratapmp #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/06AQefV3Ws
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 11, 2025