गया, बिहार: बिहार के गया में पवित्र महाबोधि मंदिर में 19वें अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक जप समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उदघाटन किया गया. इस दौरान शांति मार्च का आयोजन किया गया. जिसमें थाईलैंड, वियतनाम, अमेरिका समेत कई देशों के बौद्ध भिक्कू और अनुयायी मौजूद थे. इस दौरान कई आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गई. बता दें की हर वर्ष त्रिपिटक जप के अवसर पर देश दुनिया से बोधगया अनुयायी पहुंचते और भगवान बुद्ध के दर्शन करते है और 10 दिनों तक त्रिपिटक का जाप करते है. इन दिनों बोधगया में काफी भक्तिमय वातावरण होता है. !
बोधगया में त्रिपिटक समारोह
#WATCH गया, बिहार: 19वें अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक जप समारोह के उद्घाटन पर शांति मार्च निकाला गया। pic.twitter.com/LmAFOdd2LY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2024
(
people-of-buddhism-from-all-over-the-world-reached-the-19th-international-tripitaka-chanting-ceremony-in-bodhgaya-bihar