चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार ब्लॉक के अजोलिया खेड़ा ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालेरा का है, जहां शिक्षक-शिक्षिका खुल्लम-खुल्लम रोमांस कर रहे हैं। स्कूल के दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे के कई वीडियो वायरल हुए हैं।
इन वीडियो में दोनों आरोपी शिक्षक और शिक्षिका अलग-अलग कपड़ों में नजर आए लेकिन हरकतें वही नजर आईं। कभी किस कोने में कभी किस कोने में करतूत करते दिखे। कई बार अन्य महिला शिक्षक के आने से दोनों रुकते, झीझीकते भी नजर आए लेकिन अन्य शिक्षिका के जाने के बाद फिर से उन्हीं करतूतों में लिप्त दिखे। वायरल वीडियो में, शिक्षक और शिक्षिका को विद्यालय के ऑफिस में आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया। शिक्षा विभाग द्वारा जारी निलंबन पत्र में इस वायरल वीडियो का उल्लेख किया गया है।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है, शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर थाना प्रभारी और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे। ग्रामीणों ने ज्ञापन में दोनों को बर्खास्त करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं शिक्षा के माहौल और बच्चों के भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं।
▶️चित्तौड़गढ़ के सालेरा के स्कूल में अध्यापक और अध्यापिका का शर्मनाक वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया#Chittorgarh | #Rajasthan pic.twitter.com/07uq7FLCAj
— IBC24 News (@IBC24News) January 19, 2025