दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुती को प्रचंड बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. जिसके कारण बीजेपी, शिवसेना शिंदे और अजित पवार के एनसीपी गुट में ख़ुशी की लहर है. ऐसे में आरजेडी के नेता मनोज कुमार झा ने इसपर बयान दिया है. झा ने कहा की बटेंगे तो कटेंगे , एक है तो सेफ है इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल झारखंड में हुआ है. लेकिन महाराष्ट्र में ऐसा नहीं था, लेकिन महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित है. लोकसभा चुनावों में जो फायदा मिला था, वो अचानक से गायब कैसे हो गया. इसको लेकर इंडिया ब्लॉक के नेताओं को बैठना होगा और सीट और क्षेत्र के हिसाब से उसपर विश्लेषण करना चाहिए. ये भी पढ़े:Manoj Jha Statement On Swearing Ceremony: अपने इस कार्यकाल में पीएम समाज में ध्रुवीकरण कम करें,कमजोर वर्गो को खुशहाल करें, आरजेडी नेता मनोज झा का बयान-Video
आरजेडी नेता मनोज कुमार झा का बयान
#WATCH दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “कटेंगे तो बटेंगे-एक हैं तो सेफ हैं, इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा झारखंड में किया गया था… हालांकि महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं। लोकसभा चुनाव में जो बहुमत मिली थी वो अचानक गायब… pic.twitter.com/HpuyXsz7nP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
manoj-kumar-jhas-statement-said-maharashtra-results-are-unexpected

