
इंदौर, मध्य प्रदेश: पिछले दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर से एक वीडियो सामने आया था. जहांपर दो शराबी बदमाश एक सब इंस्पेक्टर से बदतमीजी करते है और उसपर पैसे मांगने का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट करते है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने काफी रोष जताया था और इन आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी. जिसके बाद अब पुलिस ने इन आरोपियों सबक सिखाया है. पुलिस ने दोनों का सड़क पर जुलुस निकाला, इस दौरान दोनों आरोपियों में से एक का हाथ और एक का पैर टुटा हुआ है.
इस दौरान वे कान पकड़कर माफ़ी भी मांग रहे है.पुलिस ने दोनों आरोपियों की कितनी खातिरदारी की उसकी झलक तस्वीरों में साफ समझ आ रही थी. दोनों आरोपियों का एक एक हाथ और पैर टूटा हुआ था. एक आरोपी के सिर पर भी चोट के निशान थे.दोनों आरोपी सड़क पर माफी मांगते हुए नजर आए. दोनों ने कहा कि, हम दोबारा ऐसा नहीं करेंगे. इस वीडियो को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर @HateDetectors नाम के हैंडल से शेयर गया है.
पुलिस के साथ मारपीट
Two people, including a Jail Prahari, were arrested for allegedly assaulting a sub-inspector while on duty in #MadhyaPradesh‘s #Indore, a police official said on Thursday.
The incident took place under the jurisdiction of #Banganga police station in the district in the early… pic.twitter.com/mqaRBOrAtV
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) February 6, 2025
दोनों आरोपियों ने पुलिस कर्मचारी को किया था परेशान
वीडियो में देख सकते है कि दोनों आरोपी पुलिस कर्मचारी को काफी परेशान करते है, उससे गालीगलौज करते हुए मारपीट करते है और उसे गाड़ी में बैठाकर उससे माफ़ी भी मंगवाते है और उसपर रिश्वत लेने का इल्जाम भी लगाते है. इस घटना के बाद पुलिस की साख पर भी सवाल उठने लगे थे. जिसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनका इलाज किया गया.
पुलिस का बयान
इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि, 4 जनवरी को एक पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया गया था.इस मामले में आरोपियों के खिलाफ लूट, अपहरण और शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया था.चार आरोपी चिन्हित किए गए थे.इस मामले में दो आरोपी अरेस्ट किए गए हैं.एक आरोपी की पहचान विकास के रूप में हुई है. वह जेल प्रहरी के रूप में काम करता है. दूसरे आरोपी का नाम रविकांत है. जिस गाड़ी में पुलिस अधिकारी को बैठाया गया था उसे भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस का यह भी कहना है कि, संभवतः शराब के नशे में यह घटना हुई थी.अन्य दो आरोपी फरार हैं. उनकी खोज जारी है.