
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक दलित लड़की के रेप और मर्डर के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अयोध्या SSP राज करण नैय्यर ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरिराम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह के रूप में हुई है. तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में युवती की हत्या की थी. हत्या गांव के ही एक स्कूल में की गई थी. हत्या के बाद शव को नाले के पास फेंक दिया गया था. पुलिस इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
मृतक के परिवार का दावा है कि 22 वर्षीय बेटी के शव पर गहरे घाव, फ्रैक्चर और उसकी आंखें गायब थीं. वह 27 जनवरी से लापता थी, जिसका शव नाले पर पास मिला था.
‘शराब के नशे में की गई थी हत्या’
अयोध्या के इस जघन्य केस के खुलासे का पुलिस का दावा!
दलित युवती की हत्या की वारदात में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. हरी राम कोरी, विजय साहू व दिग्विजय सिंह गिरफ्तार, तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में की थी युवती की हत्या, गांव के ही एक स्कूल में हुई थी हत्या, हत्या कर… pic.twitter.com/2xhSKKEKxh
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) February 3, 2025
राहुल गांधी का यूपी सरकार पर निशाना
इस जघन्य घटना पर कांग्रस नेता राहुल गांधी ने यूपी सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य में दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहे हैं. राहुल ने आरोप लगाया कि लड़की के परिवार की मदद के लिए प्रशासन ने तीन दिनों तक कोई कदम नहीं उठाया, जिससे लड़की की जान जा सकती थी. राहुल ने इसे यूपी में बीजेपी के “एंटी-बाहुजन” शासन की निशानी बताया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
सपा ने भी लापरवाही का लगाया आरोप
वहीं, प्रियंका गांधी ने भी यूपी सरकार पर हमला बोला, आरोप लगाया कि बीजेपी के राज में दलितों, आदिवासियों और गरीबों की आवाज नहीं सुनी जाती. इस मामले में सपा सांसद अवधेश प्रसाद भी भावुक हो गए और प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो वह लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे.