सोशल मीडिया की दुनिया में एक महिला का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में महिला जो बातें कहते हैं सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे. इसमें महिला कहती है कि उसका पति दुबई चला गया तो उसने अपने ससुर के साथ रहना शुरू कर दिया.
महिला कहती है कि अपने ससुर के साथ रहने के लिए उन्होंने अपने रहने का स्थान भी बदल गया. पति के जाने के बाद ससुर के साथ रह रही महिला का ये वीडियो अभी तक लाखों व्यूज बटोर चुका है. वीडियो पर नेटिजन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
ससुर के साथ रहने लगी महिला
वायरल हुए 31 सेकंड के वीडियो में महिला एक कमरे में नजर आती है. इसमें वो खुद वीडियो शूट कर अपनी बात रखती है. महिला कहती है कि जब पति उसे छोड़कर गया था तब बच्ची बहुत छोटी थी. महिला आगे कहती है कि पति का इंतजार करते हुए उसे बहुत समय बीत गया. मगर पति वापस नहीं लौटा. ऐसे में उसने अपने ससुर के साथ रहने का फैसला लिया. हैरानी की बात महिला ये बात बड़ी बेशर्मी से बताती है.
महिला: मेरे पति किसी काम के सिलसिले में दुबई गए हैं
अब मैं गांव के बाहर शहर में अपने ससुर के साथ रहने लगी हूं. पति के सारे सोशल मीडिया एप्स ब्लॉक कर दिए हैं
अब इस महिला ने अपने ससुर को ही अपना पति बना लिया है.घोर कलयुग है 😭😭 pic.twitter.com/qA5nEyyFgs
— Kikki Singh (@singh_kikki) September 20, 2025
वीडियो में महिला कहती है, ‘मैं अपने ससुर के साथ रहने लगी हूं. इसमें कौन सी बुराई है. हम लोग गांव से बाहर आकर रहने लगे हैं. मैंने अपने फोन में पति की सारी आईडी ब्लॉक कर रखी हैं. उन्होंने व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबकु सब जगह ब्लॉक कर दिया. अब उन तक मेरी वीडियो पहुंचेगी ही नहीं है. अब मैं जो चाहे कर सकती हूं.’ वीडियो के आखिर में देखेंगे महिला अपने ससुर के साथ नजर आती हैं. इसमें ससुर के साथ मजाक करती हुई नजर आती है.