
Harsh Sanghvi, Deputy Chief Minister, Gujarat (Photo- ANI)
Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात के अहमदाबाद में राज्य के नए मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है, जहां 16 मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा नेता हर्ष सांघवी (Harsh Sanghvi) ने गुजरात के नए उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. जितेंद्रभाई वघानी (Jitendrabhai Vaghani) ने मंत्री पद की शपथ ली है. Naresh Patel और Arjun Modhwadia ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. बारह अन्य मंत्री भी पद की शपथ ले रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर स्थित राजभवन में हो रहा है, जहां राज्यपाल आचार्य देवव्रत मौजूद हैं.
गुजरात के नए उप-मुख्यमंत्री हर्ष सांघवी होंगे
#WATCH | Gandhinagar | Harsh Sanghavi takes oath as Deputy Chief Minister of Gujarat pic.twitter.com/rJ5fYP4utC
— ANI (@ANI) October 17, 2025
कल 16 राज्य मंत्रियों ने दिया था इस्तीफा
गौरतलब है कि शपथ ग्रहण से एक दिन पहले, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) को छोड़कर सभी 16 राज्य मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. यह कदम मंत्रिमंडल पुनर्गठन के तहत उठाया गया. हर्ष सांघवी ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) में माजुरा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार पीवीएस शर्मा को 116,675 मतों के भारी अंतर से हराया था.
हर्ष सांघवी गुजरात के छठे डिप्टी सीएम
हर्ष सांघवी के उपमुख्यमंत्री बनने के साथ ही गुजरात में कुल छह नेता इस पद पर आसीन हो गए हैं। गुजरात के पहले उपमुख्यमंत्री कांग्रेस नेता चिमनभाई पटेल (Congress Leader Chimanbhai Patel) थे, जिन्होंने मार्च 1972 से जुलाई 1973 तक इस पद पर कार्य किया. इसी अवधि के दौरान कांग्रेस के कांतिलाल घिया भी इस पद पर रहे.