मंदसौर, मध्य प्रदेश: देश के कई राज्यों में तेज बारिश हुई है. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी जमकर बारिश हुई. जिसके कारण किसानों का काफी नुकसान हो गया . मंदसौर की मंडी में किसानों का लाखों रूपए का लहसुन बारिश की भेट चढ़ गया. इस दौरान देख सकते है की बारिश में लहसुन बह रहा है और किसान उसे बचाने का प्रयास कर रहे है. बता दें की लहसुन इस समय काफी महंगा है और कई शहरों में लहसुन 400 रूपए किलो से ज्यादा भाव में बिक रहा है. बेमौसम बारिश के कारण किसानों का लहुसन बह जाने की वजह से उनपर संकट आ गया है. महाराष्ट्र में भी बेमौसम बारिश के कारण कपास की फसलों को नुकसान पहुंचा है. इस वीडियो में देख सकते है की किसान और महिला किसान लहसुन को बारिश से बचाने के लिए बोरियों में भर रहे है. हालांकि काफी लहसुन बह गया और ज्यादातर लहसुन गिला होने की वजह से वो भी लगभग खराब ही हो गया है.इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @BansalNewsMPCG नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
मंदसौर की मंडी में बारिश के कारण लहसुन बह गया
मंदसौर: बेमौसम बारिश ने की किसानों की मेहनत बर्बाद, मंडी में बह गई लहसुन!#Mandsour #Farmer #Lehsun #ViralVide pic.twitter.com/Z02mJB0Gu7
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 27, 2024
(