
इटावा, उत्तर प्रदेश: इटावा जिले के बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अजब सिंह गांव में एक दिल दहलानेवाला हादसा सामने आया है. जिसमें एक पशुपालक शख्स को मगरमच्छ ने निवाला बना लिया. इस हादसे में शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है की ग्रामीणों को मृतक का शव टुकड़ो में मिला.
इस हादसे के बाद इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी गई. जिसके बाद शव की तलाश शुरू की गई. मृतक का नाम जोर सिंह बताया जा रहा है.
चंबल नदी में मगरमच्छों ने बनाया एक को शिकार
इटावा
बकरी चरा रहे शख्स को मगरमच्छ ने बनाया निवाला
अचानक हमला बोल नदी में खींच ले गया मगरमच्छ
चंबल नदी में पशु पालक की लाश के कई टुकड़े मिले
लाश के टुकड़े मिलने से मचा इलाके मे हड़कंप
बढ़पुरा थाना क्षेत्र के खेड़ा अजब सिंह गांव का मामला@etawahpolice@DmEtawah#Etawah pic.twitter.com/3jyAQJplJx
— India Voice (@indiavoicenews) November 8, 2024
जानकारी के मुताबिक़ अजब सिंह गांव में रहनेवाला जोर सिंह पशुओं को चराने का काम करता था. वो अविवाहित था. इसके साथ ही वो खेती का भी काम करता था. चंबल नदी के किनारें वो अपनी भैसों को पानी पिलाने ले गया था.बताया जा रहा है की जब भैसें पानी में उतर गई तो वो भी नदी में नहाने के लिए उतर गया.
इसी दौरान उसपर मगरमच्छों ने हमला कर दिया.जब शख्स देर तक घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता दोपहर को चंबल नदी के किनारे पहुंचे तो उन्हें उनके बेटे के कपड़े और जूते मिले. इसके बाद उन्हें दो मगरमच्छ शरीर को नोचते हुए दिखाई दिए. कुछ देर के बाद मगरमच्छ गहरे पानी में चले गए. इसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. शव के अवशेष अब भी तलाशे जाने की जानकारी सामने आई है.