(Photo Credits FB and News 24)
Brij Bhushan Singh on Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते.” इसके पीछे उन्होंने राहुल गांधी के विजन की कमी को मुख्य कारण बताया.
कठपुतली होने का आरोप
बृजभूषण ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि “वे अब टुकड़े-टुकड़े गैंग के हाथों की कठपुतली बन चुके हैं।” उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी अब उस पुरानी कम्युनिस्ट विचारधारा पर चल रहे हैं, जो देश को तोड़ने की सोच को आगे बढ़ाती है.
बृजभूषण शरण सिंह का राहुल गांधी पर बड़ा हमला
‘पाकिस्तान को अच्छा लगता है वही बोलते हैं राहुल’
बृजभूषण शरण सिंह ने तीखा आरोप लगाते हुए कहा कि “राहुल गांधी वही बोलते हैं जो पाकिस्तान को अच्छा लगता है।” उन्होंने कहा कि “अगर राहुल गांधी किसी कारणवश प्रधानमंत्री बन भी जाते हैं, तब भी देश का बंटवारा भले न हो, लेकिन वह देश को बेच देंगे।”
पीओके मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा
पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयानों पर तंज कसते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “कश्मीर का वह हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में किसके शासन में गया था? तुष्टिकरण की राजनीति की शुरुआत किसने की? इन सभी सवालों का एक ही जवाब है—कांग्रेस.

