Saharanpur Tyre Factory Explosion: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के शेखपुरा कदीम (Sheikhpura Kadim Tyre Factory Blast) इलाके में रविवार को एक टायर फैक्ट्री में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. एसपी सिटी व्योम बिंदल (SP City Vyom Bindal) ने बताया कि फैक्ट्री में कुल 7 मजदूर काम कर रहे थे. उनमें से पांच को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि दो अन्य की जलकर मौत हो गई.
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की पूरी जांच की जाएगी और फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की भी समीक्षा की जाएगी. फिलहाल, आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है.
टायर फैक्ट्री में भीषण धमाका
#WATCH सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: SP सिटी व्योम बिंदल ने कहा, “शेखपुरा कदीम क्षेत्र में एक टायर की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची…आग पर काबू पाया गया। यहां 7 मजदूरों का होना बताया गया था, जिसमें से 5 मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। 2 मजदूरों की… pic.twitter.com/znqS0dDg44
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2025
saharanpur-massive-explosion-in-tyre-factory-boiler-explodes-during-welding-two-workers-killed

