रांची, झारखंड: झारखंड के रांची में हरमू रोड गौशाला कटिंग के पास चलती हुई स्कूटी में आग लग गई. जिससे रोड़ में अफरातफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि गौशाला रोड में बीच सड़क पर चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें गाड़ी से उठने लगी और कुछ ही देर में गाड़ी जलकर ख़ाक हो गई. आगे लगते ही स्कूटी सवार गाड़ी छोड़कर साइड में आ गया और उसने अपनी जान बचाई. स्कूटी सवार अपनी गाड़ी को जलता हुआ देखते रह गया. ऐसी आशंका जताई जा रही है की गाड़ी का इंजन गर्म होने की वजह से गाड़ी में आग लगी. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @RanchiUpdates नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
रांची में चलती स्कूटी में लगी आग
रांची के हरमू रोड स्थित गोशाला के सामने बीच सड़क स्कूटी में लगी आग, देखिये वीडियो
.#ranchi #Jharkhand #ranchiupdates #ranchinews #JharkhandNews #harmu #fire #firefighter pic.twitter.com/RamJQVBNw4
— Ranchi Updates (@RanchiUpdates) December 30, 2024
.