मुरादाबाद की जीआरपी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सद्भावना एक्सप्रेस से 163 प्रतिबंधित कछुओं की तस्करी करते हुए एक महिला को हिरासत में लिया. सभी कछुओं को जब्त किया गया है.
मुरादाबाद की जीआरपी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सद्भावना एक्सप्रेस से 163 प्रतिबंधित कछुओं की तस्करी करते हुए एक महिला को हिरासत में लिया. सभी कछुओं को जब्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक़ हरदोई से लुधियाना जा रही है सद्भावना एक्सप्रेस में जब चेकिंग की जा रही थी तो इस दौरान एक महिला संदिग्ध हालत में दिखाई दी.
उसकी बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से 163 प्रतिबंधित कछुए मिले. इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @the_midpost नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
जीआरपी थाना निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने जानकारी दी कि हरदोई से लुधियाना जा रही सद्भावना एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान महिला को संदिग्ध स्थिति में देखा गया.तलाशी लेने पर महिला के पास से 163 प्रतिबंधित कछुए मिले. महिला ने पूछताछ में अपना रुखसाना बताया है और ये भी जानकारी दी है की वह उन्नाव की रहनेवाली है. इस मामले में महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.
तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जाएगी
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक वशिष्ठ ने कहा कि यह मामला वन्यजीव संरक्षण कानून का उल्लंघन है. कछुओं को वन विभाग को सौंपा जाएगा, और महिला से पूछताछ के आधार पर इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जाएगी. वन्यजीवों को लेकर ये एक बड़ी कार्रवाई की गई है.
मुरादाबाद: जीआरपी को मिली बड़ी कामयाबी, सदभावना एक्सप्रेस ट्रेन से 163 प्रतिबंधित कछुए बरामद। उन्नाव की महिला से कछुए बरामद, जो हरदोई से लुधियाना जा रही ट्रेन में थे। @moradabadpolice ने मामले की जांच शुरू की। #Moradabad #WildlifeCrime #PoliceSuccess pic.twitter.com/sGrgkyFFyQ
— The MidPost (@the_midpost) January 21, 2025