
Representational Image | PTI
बलिया, 26 जनवरी : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव में रविवार तड़के एक अनियंत्रित कार के नहर में गिरने से जिला चिकित्सालय के एक वरिष्ठ चिकित्सक की मौत हो गयी और एक अन्य चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना बलिया-रसड़ा मार्ग पर संवरा गांव के निकट हुई.
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके स्वर्णकार (45) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, गंभीर रूप से घायल डॉ. अजीत राय (40) का वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : Uttarakhand Municipal Election 2025 Results: उत्तराखंड निकाय चुनाव में बीजेपी का दमदार प्रदर्शन, 11 में से 10 मेयर सीटों पर किया कब्जा, कांग्रेस का नहीं खुला खाता
पुलिस के अनुसार, बलिया जिला चिकित्सालय में तैनात डॉ. स्वर्णकार शैक्षिक अवकाश पर थे और दुर्घटना के समय वह डॉ. अजीत राय के साथ लखनऊ से बलिया आ रहे थे. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है.