
प्रतीकात्मक (Image: Pixabay)
UP: संभल के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत में लिए गए एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए चौकी पर प्रदर्शन किया. मृतक की पहचान इरफ़ान (पुत्र शफीक) के रूप में हुई है, जो संभल के मोहल्ला खग्गू सराय का निवासी था. बताया जा रहा है कि इरफान को उसकी ताई के साथ पैसे के लेन-देन से जुड़े पारिवारिक विवाद के सिलसिले में पूछताछ के लिए चौकी बुलाया गया था.
इरफान के परिजनों का आरोप है कि पुलिस हिरासत में टॉर्चर के कारण उसकी मौत हुई है. परिजनों ने चौकी पर प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और न्याय की मांग की.
ये भी पढें: Sambhal Jama Masjid Case: उच्च न्यायालय ने संभल जामा मस्जिद मामले की सुनवाई पर रोक लगाई
पुलिस हिरासत में युवक की मौत
संभल SP कृष्ण बिश्नोई ने कहा–
“इरफान को जब पूछताछ के लिए लाया गया तो उसका बेटा भी साथ था। उसने तबियत खराब होना बताया। पुलिस चौकी पर ही इरफान ने दवाई खाई। अचानक जमीन पर गिर पड़ा। परिजन हॉस्पिटल ले गए। रास्ते में मौत हो गई। इरफान हार्ट का मरीज था। संभवतः हार्टअटैक से मौत हुई” https://t.co/ULe6ijqIra pic.twitter.com/PXq44rT5Gq
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 20, 2025
पुलिस का पक्ष
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी श्रीश्चंद्र और सीओ असमोली कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे. स्थिति को संभालने के लिए दो थानों की पुलिस को तैनात किया गया. पुलिस ने परिजनों को शांत करने की कोशिश की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि, सीओ कुलदीप सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा.