मुंबई की लोकल ट्रेन में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। ठाणे से वाशी जाने वाली हार्बर लाइन ट्रेन में मंगलवार (26 अगस्त) दोपहर करीब 1:30 बजे एक युवक महिला को देखकर हस्तमैथुन करता पकड़ा गया। इस पूरी घटना का वीडियो उसी ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महिला ने बीच ट्रेन में कर दी पिटाई
वीडियो में दिखता है कि महिला के सामने बैठे एक यात्री ने उसे सीट बदलने के लिए कहा। जब महिला ने वजह पूछी, तो उसने बताया कि उसके बगल में बैठा युवक उस पर गंदी नजर डालते हुए शर्मनाक हरकत कर रहा है। यह सुनकर महिला गुस्से से आगबबूला हो गई और उसने युवक की बीच ट्रेन में ही थप्पड़ों और लातों से पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान ट्रेन के यात्री तमाशबीन बने रहे, हालांकि गेट पर खड़ा एक शख्स भी आरोपी को थप्पड़ मारता नजर आया।
भागने के लिए चलती ट्रेन से कूद पड़ा
महिला की पिटाई और गुस्साई भीड़ से बचने के लिए युवक ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। वीडियो में दिखा कि प्लेटफॉर्म पर कूदने के बाद वह गिर गया और वहीं वीडियो खत्म हो जाता है।
सोशल मीडिया पर आलोचना
इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम यूज़र अब्रार शेख (@abrar12shaikh) ने पोस्ट किया। पोस्ट में अब्रार ने लिखा कि सार्वजनिक जगह पर इस तरह की गंदी हरकत करना न सिर्फ अपराध है, बल्कि समाज के लिए भी शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे दरिंदों को कड़ी सजा नहीं मिली तो महिलाओं की सुरक्षा हमेशा खतरे में रहेगी। हालांकि ये वीडियो बाद में डिलीट कर दिया गया।

