रिश्तों का विश्वास कम होता जा रहा है. ऐसे में एक और हैरान करने वाला मामला झारखंड के देवघर से सामने आया है. यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने पति को धोखा दिया और अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई. तीन दिन बाद वह प्रेमी के साथ होटल में रोमांस करती हुई पकड़ी गई.
इस पर पति का गुस्सा फूट पड़ा. वह गांव के 50 लोगों के साथ थाने पहुंचा और जमकर हंगामा किया. उसने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. यह मामला देवघर के सुभाष चौक इलाके का है, जहां पुलिस ने होटल से महिला और उसके प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ा. महिला के पति ने तीन दिन पहले ही अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जब पति को पत्नी की सच्चाई का पता चला तो वह थाने पहुंचा और तलाक की मांग की. पुलिस ने काफी मुश्किल से हंगामा शांत किया. वहीं, महिला भी प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है.
महिला के पति के मुताबिक, उनकी शादी 6 महीने पहले हुई थी. पहले दो महीने तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन फिर पत्नी अक्सर मायके जाने लगी. पति को शक हुआ, लेकिन उसने सीधे तौर पर कुछ नहीं पूछा. फिर 28 नवंबर को पत्नी मायके जाने की बात कहकर घर से निकली. जब पति ने उसकी जानकारी मायके वालों से ली, तो पता चला कि वह मायके ही नहीं गई थी. इसके बाद पति ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पत्नी का बॉयफ्रेंड पकड़ा गया
एक दिन बाद पुलिस ने महिला को होटल में अपने बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ लिया. महिला का प्रेमी उसी गांव का रहने वाला है, जहां महिला का मायका था. पति का कहना है, “अगर पत्नी को पहले से ही किसी और से प्यार था, तो उसने मेरे साथ ऐसा करने का कोई हक नहीं था.” पति ने आगे कहा, “अब मैं उसे अपनी जिंदगी में नहीं चाहता और तलाक चाहता हूं.”
पति ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने पत्नी के बारे में उसके मायके वालों से पूछा, तो वे उल्टा उसे ही दोष देने लगे. वह और उसके परिवार को परेशान करने लगे और उन्हें अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया.
पुलिस कार्रवाई और पूछताछ
फिलहाल पुलिस ने पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और पत्नी तथा उसके प्रेमी से पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि महिला भी अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी हुई है. अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जाती है.