इकलौती बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. अवैध संबंधों में रोड़ा बनने के चलते बेटी ने घटना को अंजाम दिया. घटना नूंह जिले के अलावलपुर गांव की है.
रुखसाना पत्नी इजहार उम्र 45 वर्ष की इकलौती संतान मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद पुत्र शराफत के साथ मिलकर सोमवार रात घर में ही हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद को फोन कर बुलाया. घर में ही अवैध संबंध बनाए. मां की नींद खुली तो उसके होश उड़ गए. उसने बेटी को बुरा-भला कहा. मां की बातें सुनकर बेटी को गुस्सा आ गया. उसने प्रेमी के साथ मिलकर मां की जान ले ली. कई महीने से दोनों के आपस में अवैध संबंध बताए जा रहे हैं.
ग्रामीणों के मुताबिक मुस्कान की शादी 5 महीने पहले ही पलवल जिले के मलाई गांव में हुई थी, लेकिन उसके गांव के ही जावेद से अवैध संबंध हो गए. इसके बारे में मृतका रुखसाना ने अपने परिवार के साथ-साथ लड़के के परिजनों को भी बताया. वह अवैध संबंधों का लगातार विरोध रही थी, जिसकी वजह से प्रेमी-प्रेमिका ने उसे रास्ते से हमेशा के लिए हटाने का फैसला कर लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.
डीएसपी नूंह सुरेंद्र किन्हा ने बताया कि मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर अपनी माता रुकसाना की हत्या की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से मौत के कारणों का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में यह पता चल पाया है कि मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर रुखसाना की जान ली है. जल्दी ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
खास बात यह है कि नूंह जिले में इस तरह की यह पहली घटना है. जब किसी कोख से जन्मी बेटी ने ही अवैध संबंधों के कारण अपनी जन्म देने वाली मां को ही मार दिया. घटना से पूरे अलावलपुर गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना ने मां-बेटी के रिश्तों को भी कलंकित करने का काम किया है. रुखसाना का पति इजहार घटना के समय हजारों किलोमीटर दूर ट्रक चला रहा था. मुस्कान अपनी मां रुखसाना के साथ रहती थी, लेकिन अब उसकी ही औलाद ने कत्ल कर दिया.