गयाजी के रौशनगंज थाना क्षेत्र के इटवा गाँव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली विवाद में एक ससुर ने अपनी बहू पर बेरहमी से हमला कर उसकी दोनों आँखें फोड़ दीं और नाक काट दी।घटना के बाद से आरोपी ससुर फरार है।
घटना गुरुवार देर रात की है, जब इटवा गाँव निवासी रामचंद्र चौधरी ने अपनी बहू लालो देवी से खाना माँगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर ससुर ने बहू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में बहू की दोनों आँखें फोड़ दी गईं और उसकी नाक भी कट गई।
घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। जब तक परिवार कुछ समझ पाता, आरोपी ससुर अपना ज़रूरी सामान लेकर मौके से फरार हो गया था। घायल महिला को गंभीर हालत में पास के बेकनबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गयाजी स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
मृतका की पहचान रविंद्र चौधरी की पत्नी लालो देवी के रूप में हुई है। फ़िलहाल, पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी रामचंद्र चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद है।