फिरोजपुर में एक बाप ने बेटी के हाथ बांधकर नहर में धक्का दे दिया. इस वारदात को नाजायज संबंधों के शक में अंजाम दिया गया. इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, वो झकझोर देने वाला है. इतना ही नहीं आरोपी पिता इस वारदात को अंजाम देने के वक्त वीडियो भी बना रहा था.
आरोपी पिता का नाम सुरजीत सिंह है, जो फिरोजपुर का रहने वाला है. उसे शक था कि उसकी बेटी का किसी युवक से अफेयर है. उसने पुलिस के सामने बयान दिया है कि उसने कई बार बेटी को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो यह कदम उठाया. घटना का वीडियो वायरल है, उसमें देखा जा सकता है कि आरोपी पिता ने बेटी के हाथ बांध दिए और अपनी पत्नी के साथ उसे नहर तक ले गया. इस वीडियो में आरोपी कई बातें बोल रहा है, जो रिकॉर्ड हैं.
बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई. आरोपी के ही एक रिश्तेदार ने पुलिस को घटना की सूचना दी. SSP फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि आरोपी सुरजीत सिंह को अरेस्ट कर लिया गया है. पूछताछ में उसने जुर्म कबूलते हुए कहा- मैंने बेटी को बहुत समझाया था, लेकिन वह नहीं मानी, इसलिए मुझे ये कदम उठाना पड़ा. दो दिन पहले हुई इस वारदात के बाद से गोताखोर नहर में लगातार तलाश कर रहे हैं. अब तक लड़की का कोई सुराग नहीं मिला है. एक मां अपनी बेटी को बचाने की गुहार लगाती रही. एक बाप बाय-बाय कहकर बेटी को धक्का दे देता है.

